
सिरफिरे आदमी ने बिना कारण बच्चे की हत्या की, ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पिटा, इलाज के दौरान हुई मौत
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
धार: धार जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर ग्राम आली में सुबह घर में खेल रहे साढ़े तीन वर्षीय बच्चे विकास पिता कालू भील की धारदार हथियार से सिरफिरे महेश पिता अमरसिंह निवासी बागदी जिला अलीराजपुर ने उम्र 24 वर्षीय ने बगैर किसी कारण से हत्या कर दी थी।
इस घटना के बाद लोगों ने आरोपी महेश को पकड़कर बांध दिया था और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जैसे ही कुक्षी पुलिस को सूचना मिली पुलिस उसे हॉस्पिटल लेकर गई जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि “आज सुबह ग्राम आली में एक सिरफिरे महेश ने कुक्षी के निकट आली ग्राम के एक घर के अंदर गया और वहां जाकर बैठ गया, बैठने के बाद उसने घर में खेल रहा साढ़े तीन वर्षीय बालक की घर में रखा धारदार हथियार से वार कर दिए जिससे साढ़े तीन वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक महेश को पकड़कर बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना के बाद कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंची, जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में आरोपी महेश के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर लिया था और महेश की पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।”




