A DGP Is Now OSD : रिटायरमेंट के अगले दिन पूर्व DGP डीएम अवस्थी को OSD बनाया!

जिस PHQ के मुखिया थे, अब वहीं OSD के रूप में काम करेंगे!

1080

A DGP Is Now OSD : रिटायरमेंट के अगले दिन पूर्व DGP डीएम अवस्थी को OSD बनाया!

Raipur : छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी (Director General of Police) डीएम अवस्थी को संविदा नियुक्ति के तहत पुलिस मुख्यालय में ओएसडी बनाया गया है। उनकी नियुक्ति रिटायरमेंट के अगले ही दिन हुई। खास बात ये है कि जो अधिकारी पुलिस मुख्यालय का मुखिया रहा हो, अब वो DGP का ओएसडी होगा। देखा जाए तो उन्हें संविदा नियुक्ति देकर सरकार ने डिमोशन कर दिया।

ईओडब्लू और एंटी करप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर आईपीएस डीएम अवस्थी को रिटायरमेंट के बाद सरकार ने संविदा नियुक्ति दे दी है। अवस्थी को पुलिस मुख्यालय में ओएसडी नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति एक साल के लिए की गई है।

अवस्थी एक दिन पहले 31 मार्च को ही भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर हुए हैं। इससे पहले अवस्थी तीन साल तक राज्य के डीजीपी रहे।

इसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली। तीन महीने पहले ही उन्हें ईओडब्लू और एसीबी का डायरेक्टर बनाया गया था। इससे पहले अवस्थी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में एसपी और आईजी के पद पर भी पदस्थ रहे।