उदयगढ़ में 4 जनवरी को होगा मंडल स्तरीय हिन्दू सम्मेलन, गृह संपर्क महाअभियान तेज

51

उदयगढ़ में 4 जनवरी को होगा मंडल स्तरीय हिन्दू सम्मेलन, गृह संपर्क महाअभियान तेज

ALIRAJPUR: जिले के उदयगढ़ उपखंड क्षेत्र में आगामी 4 जनवरी 2026 को होने वाले मंडल स्तरीय हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां तेज करा दी गई हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 1 दिसम्बर से चल रहे वृहद गृह संपर्क महाअभियान के तहत घर घर पहुंचकर लोगों को सम्मेलन के उद्देश्य और स्वरूप की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में स्थानीय मांगलिक भवन पर समाज प्रमुखों, तीनों मंडलों के सक्रिय ग्रामों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में विस्तृत बैठक सम्पन्न हुई।

उपखंड स्तर की बैठक में समीक्षा और आगामी रूपरेखा तय

बैठक में गृह संपर्क अभियान की वर्तमान स्तिथि की समीक्षा की गई। अभियान में सक्रिय स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए और ग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत की। धार विभाग के विभाग प्रचारक ने कहा कि हम प्रकृति को पूजने वाले लोग हैं, और जो भी प्रकृति की पूजा करता है वह हिंदू है। उन्होंने कहा कि मंडल स्तरीय हिन्दू सम्मेलन समाज को संगठित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है और 4 जनवरी को उदयगढ़़ में होने वाला सम्मेलन जनभागीदारी के नए आयाम स्थापित करेगा।

WhatsApp Image 2025 12 11 at 19.07.26

मंडल समितियों का गठन और दायित्व निर्धारण

बैठक में उदयगढ़ उपखंड के तीनों मंडलों- उदयगढ़, तलावद और रातमालिया की समितियों का गठन किया गया। इन समितियों को सम्मेलन तक अपने अपने दायित्वों का कर्तव्यनिष्ठ निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ आगामी माह में होने वाले हिन्दू सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई जिसमें आयोजन स्थल, मंच व्यवस्था, सहभागियों की व्यवस्था और कार्यक्रम संचालन से संबंधित बिंदुओं पर सहमति बनी।

सम्मेलन स्थल पर भूमि पूजन की भी तैयारी

बैठक में बताया गया कि हिन्दू सम्मेलन के लिए निर्धारित स्थल पर आगामी दिनों में विधिवत भूमि पूजन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम सम्मेलन की तैयारियों के औपचारिक प्रारम्भ का प्रतीक माना जाएगा। गृह संपर्क महाअभियान के प्रभाव और सम्मेलन की आवश्यक तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

यह जानकारी खंड प्रचार प्रमुख द्वारा दी गई है।