देखिये वीडियो: सारी फुटेज बारातियों की जगह एक कुत्ते ने ले ली,दुल्हे और बारात से ज्यादा कुत्ते पर फोकस हुआ कैमरा 

1653

देखिये वीडियो: सारी फुटेज बारातियों की जगह एक कुत्ते ने ले ली है,दुल्हे और बारात से ज्यादा कुत्ते पर फोकस हुआ कैमरा

सोशल मीडिया पर डॉग से जुड़े वीडियोज़ काफी पसंद किए जाते हैं. इनके वीडियो पर लोग मीम्स भी बनाते हैं, जो काफी फनी लगते हैं. इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स भी खूब ठहाके लगा रहे हैं. जबकि कुछ लोगों ने यह दावा किया है कि कुत्ता डांस नहीं कर रहा है,वह बीमार है .बारातियों से ज्यादा कुत्ते के डांस पर फोकस करने लगा कैमरा .

दरअसल यह वीडियो किसी शादी समारोह का है, जिसमें सारी फुटेज बारातियों की जगह एक कुत्ते ने ले ली है. आपने शादियों में बारातियों को नाचते हुए तो अनगिनत बार देखा होगा. लेकिन इस वीडियो में आप जो देखने वाले हैं, उसे देखकर हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे.

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि बारातियों के साथ-साथ एक कुत्ता भी खुशी से झूम रहा है और बैंड-बाजे की धुन पर कूद-कूदकर डांस कर रहा है. उसको नाचता देख बारातियों में भी जोश आ गया और वो भी उसके साथ डांस करने लगे. कुत्ता एकदम बैंड की धुन पर नाच रहा है. कुत्ते का डांस देखकर लोग इतने प्रभावित हो गए कि उसकी वीडियो बनाने लगे. यहां तक कि शादी को रिकॉर्ड करने के लिए मौजूद कैमरामैन भी बारातियों से ज्यादा कुत्ते के डांस पर फोकस करने लगा.