A Dozen Officers Appointed Joint Secretaries In GOI: केंद्र में 5 IAS सहित एक दर्जन अधिकारी ज्वाइंट सेक्रेट्री नियुक्त

803

A Dozen Officers Appointed Joint Secretaries In GOI: केंद्र में 5 IAS सहित एक दर्जन अधिकारी ज्वाइंट सेक्रेट्री नियुक्त

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज 5 IAS सहित एक दर्जन अधिकारियों को ज्वाइंट सेक्रेट्री नियुक्त किया है।

गरिमा श्रीवास्तव (IRPS:1999) को सेक्रेट्री एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड बनाया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में कर्नाटक कैडर के 2000 बैच के अधिकारी पी हेमलता को कोचीन स्पेशल इकोनामिक जोन कोचीन में डेवलपमेंट कमिश्नर, 2004 बैच की पलका साहनी को ज्वाइंट सेक्रेट्री खाद्य और सार्वजनिक वितरण, 1998 बैच के आईएएस अधिकारी आराधना पटनायक को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में, 1994 बैच की IRAS अधिकारी मुक्ता शेखर को जॉइंट सेक्रेटरी हैवी इंडस्ट्रीज, अनिल सुब्रमण्यम (CSS) को ज्वाइंट सेक्रेट्री होम अफेयर्स, कमल किशोर सौन (IAS: 1998) झारखंड कैडर को ज्वाइंट सेक्रेट्री लेबर और एंप्लॉयमेंट, नितिन कुमार शिवदास खाडे आईएएस 2004 बैच आसाम केडर को जॉइंट सेक्रेटरी लैंड रिसोर्सेस, विनोद कुमार नानूकुट्टन को मॉर्म्युगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा का चेयर पर्सन, 1990 बैच की आईएएस हिमानी पांडे को ज्वाइंट सेक्रेट्री इंडस्ट्री एंड ट्रेड, तनूजा ठाकुर खालको (IRAS) को ज्वाइंट सेक्रेटरी और फाइनेंसियल एडवाइजर मिनिस्ट्री आफ रूरल डेवलपमेंट, 999 बैच के IPoS अधिकारी अमरप्रीत दुग्गल को ज्वाइंट सेक्रेट्री स्कूल एजुकेशन बनाया गया है।