4 दिवसीय सशक्तिकरण वर्ग शिवगंगा गुरुकुल में प्रारंभ, 32 गांवों के 56 प्रतिभागी हुए शामिल

1232

4 दिवसीय सशक्तिकरण वर्ग शिवगंगा गुरुकुल में प्रारंभ, 32 गांवों के 56 प्रतिभागी हुए शामिल

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: शिवगंगा द्वारा आयोजित चार दिवसीय सशक्तिकरण वर्ग का शुभारंभ आज शिवगंगा गुरुकुल, धरमपुरी में हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में अंचल के 32 गांवों से आए 56 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

IMG 20251010 WA0199

कार्यक्रम के दौरान समग्र ग्राम समृद्धि के 14 महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। प्रशिक्षण ने युवा, अपने गांव के दुख, उनके कारणों और निवारण पर भी चर्चा करेंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को ग्राम विकास के विभिन्न आयामों से परिचित कराना और उन्हें नेतृत्व के लिए तैयार करना है।

IMG 20251010 WA0198

शिवगंगा झाबुआ के अनुसार, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी प्रतिभागी अपने-अपने गांवों में लौटकर टोली बनाकर कार्य करेंगे और गांव के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे।

IMG 20251010 WA0196

गौरतलब है कि शिवगंगा पिछले दो दशकों से इस दिशा में कार्य कर रही है और अब तक 5000 से अधिक कार्यकर्ताओं को इस प्रशिक्षण से जोड़ चुकी है। परमार्थी युवाओं की यही सामाजिक पूंजी ग्राम समृद्धि की सूत्रधार बन रही हैं। शिवगंगा का मानना है कि गांव की समृद्धि का रास्ता गांव के युवाओं की जागरूकता और सहभागिता से होकर जाता है।