

अनियंत्रित होकर मकान में घुसा 4 पहिया वाहन, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 5 घायल
झाबुआ।जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के मोरडुंडिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है, साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी वहीं ले जाया गया है।
यह हादसा मंगलवार शाम को घटित हुआ. ग्राम मोरडूंडिया पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का गृह ग्राम है।