IAS Tamboli Ayyaj Fakirbhai: IAS तंबोली अय्याज फकीरभाई 5 साल के लिए कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त 

910

IAS Tamboli Ayyaj Fakirbhai: IAS तंबोली अय्याज फकीरभाई 5 साल के लिए कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के IAS अधिकारी तंबोली अय्याज फकीरभाई को 20.03.2029 तक 5 साल के समग्र कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान में, वे कैबिनेट सचिवालय में निदेशक हैं।

Screenshot 20250520 205111 777

वे एमएस श्रीकर (IAS:1999: KN) की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में लेटरल शिफ्ट के आधार पर PMO में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था ।