

IAS Tamboli Ayyaj Fakirbhai: IAS तंबोली अय्याज फकीरभाई 5 साल के लिए कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के IAS अधिकारी तंबोली अय्याज फकीरभाई को 20.03.2029 तक 5 साल के समग्र कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान में, वे कैबिनेट सचिवालय में निदेशक हैं।
वे एमएस श्रीकर (IAS:1999: KN) की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में लेटरल शिफ्ट के आधार पर PMO में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था ।