
High Court Lawyer: हाईकोर्ट वकील को टोल कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस
बाराबंकी: बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे 731 पर स्थित गोतौना टोल प्लाजा पर बुधवार को एक अधिवक्ता से मारपीट का मामला सामने आया है।

लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे के टॉल प्लाजा पर एक वकील की टोलकर्मियों ने जम कर पिटाई कर दी। बताया जा रहा मामूली कहासुनी के बाद दबंग टॉलकर्मियों ने वकील रत्नेश शुक्ला को घेर लिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा।गोतौना टोल प्लाजा पर उनके वाहन का फास्टैग समाप्त हो चुका था। उन्होंने टोल कर्मचारियों से नकद रसीद काटकर वाहन पास करने का अनुरोध किया। इतना ही नहीं दबंग टोल कर्मी, सॉरी बोल.. सॉरी बोल बदतमीजी किया तूने कहते हुए पीटते रहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वकील की पिटाई से नाराज भारी संख्या में वकीलों ने कोतवाली हैदरगढ़ पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा वकील रत्नेश शुक्ला अपने निजी वाहन से लखनऊ हाईकोर्ट जा रहे थे। यहां टॉल प्लाजा गेट पर मामूली बात पर कर्मियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद कार से उतरे वकील रत्नेश शुक्ला को टोलकर्मियों ने पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में पिटाई के दौरान टॉलकर्मियों में मौजूद एक टोल कर्मी जबरन सॉरी बोलने के लिए मजबूर करता दिखा।
नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन
वकील को ‘सॉरी’ कहलवा कर बेरहमी से पीटने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में वकील हैदरगढ़ कोतवाली पहुंच गए, हंगामा कर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित वकीलों ने टोल कर्मियों की गुंडई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
हैदरगढ़ कोतवाली इंस्पेक्टर अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी वकील रत्नेश शुक्ला वकील के साथ मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई करते हुए तीन टोल कर्मी गोलू, रवि वर्मा और लवलेश मिश्रा को हिरासत में लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
भीषण सड़क हादसा : पुल से नीचे गिरी कार में लगी आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत





