ऊधमपुर से दुर्ग सवारी ट्रेन में भीषण आग, मचा हड़कंप, 4 बोगियां आग की चपेट में आई

723

परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: ऊधमपुर से दुर्ग छत्तीसगढ़ जा रही साप्ताहिक सवारी ट्रेन 20848 दुर्ग एक्सप्रेस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दुर्ग एक्सप्रेस की 4 बोगियां आग की चपेट में आ गई और धू धू कर जलने लगीं। जिसके बाद ट्रेन को मुरैना जिले के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया। घटना दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।

ट्रेन में आग सूचना मिलते ही मुरैना जिले का पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। साथ ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जिनके द्वारा आग लगने की सूचना रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को भेजकर आग पर काबू पाया गया।

हालांकि आग में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते ही सवारियां आगे की बोगियों में पहुंच गई। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है, रेलवे द्वारा जांच में ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल रेल प्रशासन द्वारा सवारियों को सुरक्षित पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।