
एक रौशनी विजय तिलक की: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खेल प्रेमियों संग मनाया टीम इंडिया की जीत का जश्न
इंदौर। एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न कल देर रात इंदौर स्थित माँ कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव पांडाल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं पांडाल पहुंचे और खेल प्रेमियों व श्रद्धालुओं के साथ विजय क्षण का उल्लास साझा किया।
*मुख्यमंत्री की उपस्थिति बनी खास आकर्षण*
डॉ. मोहन यादव ने भारत की शानदार जीत पर दीप प्रज्ज्वलित कर मां दुर्गा के चरणों में आभार अर्पित किया। उन्होंने कहा, “यह क्षण अभूतपूर्व हैं। भारत की यह जीत हर नागरिक के लिए गर्व और आनंद का विषय है।”
*पांडाल गूंज उठा जयघोष से*
मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद पांडाल में “भारत माता की जय” के नारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं और खेल प्रेमियों ने तालियों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर उत्सव को और खास बना दिया।

*श्रद्धा और खेल भावना का संगम*
नवरात्रि उत्सव के पावन अवसर पर जब खेल प्रेम और भक्ति का संगम हुआ तो वातावरण अद्भुत हो उठा। लोगों ने विजय क्षण को दीपों और रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए यादगार बनाया।






