

सांड की सवारी कर पागल ने मचाया उत्पात, पागल के सामने सांड का सरेंडर
दुर्घटना की आशंका से सहमे रहे राहगीर
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: नगर के ह्रदयस्थल छत्रसाल चौक पर शनिवार की सुबह कोई सात बजे एक अजीब नज़ारा देख कर राहगीर ठिठक कर रह गए। यहां एक पागल युवक आया और चौक पर घूम रहे एक बड़े से सांड पर जंप करके बैठ गया।इस सांड ने पहले तो युवक को गिराने की कोशिश की, लेकिन पागल युवक ने उसके बड़े से कूबड़ को पकड़ लिया और घुड़सवार की तरह पैर से सांड को हांकने लगा। कुछ देर बाद असहाय सा हो गया सांड पागल युवक के पागलपन को देखते हुए बिना किसी विरोध के छत्रसाल चौक पर यहां वहां घुमाता रहा।लगा कि पागल के पागलपन के सामने तो सांड ने सरेंडर कर दिया।
इस विचित्र से नज़ारे को देखने छत्रसाल चौक पर भीड़ लग गई और कई लोग इस रोचक दृश्य का वीडियो बनाने में लग गए।कई राहगीर पागल युवक के इस उत्पात और सांड का मूड बिगड़ने के डर से सहमे से माजरा देखते रहे।
मॉर्निंग वॉक पर निकले डा.एस.पी. जैन ने जब पागल युवक की ये हरकत और उत्पात देखा तो कोई अनहोनी न हो जाए, सांड पागल युवक या राहगीरों को घायल न कर दे, इस कारण उन्होंने भीड़ को दूर किया और सांड तथा पागल को परेशान न करने की समझाइश लोगों को दी।
पूर्व वार्ड पार्षद सुनील वर्मा एवं जमादार मनोज वर्मा ने पागल युवक को सांड के ऊपर से उतरने को समझाया, पर पागल सो पागल। उसने किसी की एक नहीं सुनी और मजे से सांड के कूबड़ को पकड़े, शरीर को सहलाते सवारी करते हुए मेला ग्राउंड की ओर चला गया। बीच बीच में ये युवक हाथ भक्ति भाव से जोड़ कर राहगीरों का अभिवादन करता कुछ बुदबुदाता भी रहा। यह वाकया कोई आधे घंटे तक चलता रहा।सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे, वाहन चालक भी लीक से हट कर सांड की ये अनोखी सवारी देखते और मुस्कुराकर गुजरते रहे।