
खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लोन सेटलमेंट करवाने के नाम पर की 4 लाख से अधिक की धोखाधड़ी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार चकमा देकर फरार और चार लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को मय राशि के गिरफ्तार किया ।
नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र सिह राठौर के साथ पुलिस टीम ने थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज 9 माह से फरार धोखाधडी के आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि दिनांक 22-मार्च को फरियादी जितेन्द्र कुमार पिता राजेन्द्र कुमार धनोतिया निवासी भीमाखेडी जावरा रतलाम ने थाना आकर प्रथम सूचना लेख करवाई कि उसका आईडीएफसी बैंक से लोन था, जो लोन मे 4,86,513 रुपये वह जमा करवा चुका था। शेष राशि जमा करने के लिये लोन सेटलमेंट करने के लिये आरोपी अभिमन्यु शर्मा, फरियादी जितेन्द्र से मिला ओर फरियादी से 03 किश्तो मे 41 हजार रुपये प्राप्त किये व बताया कि मैं बैंक का कर्मचारी हूं ओर तुम्हारा लोन का सेटलमेंट करवा दुंगा। बाद मे फरियादी द्वारा बैंक जाकर पता किया जाकर जो फरियादी का किसी प्रकार से लोन सेटलमेंट नही हुआ था। इस पर फरियादी के द्वारा आरोपी से संपर्क किया गया लेकिन फरियादी का रुपया नही मिलने पर फरियादी द्वारा थाना कोतवाली पर आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख करवाई थी। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 143/2025 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया । अपराध पंजीबद्ध होने के बाद चूकि आरोपी शातिर चालाक व बदमाश था जिसके पूर्व के भी लेन देन संबधी प्रकरण माननीय न्यायालय मे प्रचलन में थे । इसलिये आरोपी अपने निवास से फरार था। जिसको पुलिस के द्वारा विश्वनीय मुखबीर तंत्र सक्रीय कर गुरुवार को गिरफ्तार किया । धोखाधडी कर प्राप्त की गई राशि को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। आरोपी के अनेक प्रकरण माननीय न्यायालय में रुपयो के लेन देन संबधी प्रचलन में है।
गिरफ्तार आरोपी अभिमन्यु पिता अशोक शर्मा उम्र 22 साल निवासी शहर किला मंदसौर
पुलिस टीम की इस कार्यवाही में पुष्पेन्द्र सिह राठौर, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, विजय पुरोहित, जाम सिह तोमर,अरुण मालवीय,सुधीर राठौर, अमित पांचाल का योगदान रहा।





