शहर के चारों थानों में 35 हिस्ट्रीशीटर गुंडों की परेड करवाई, अपराध नहीं करने की दी नसीहत!

985

शहर के चारों थानों में 35 हिस्ट्रीशीटर गुंडों की परेड करवाई, अपराध नहीं करने की दी नसीहत!

 

Ratlam : शहर के चारों थानों के 35 हिस्ट्रीशीटर गुंडो की रविवार को परेड करवाई गई। इन गुंडो को इनके क्षेत्र के थानों पर बुलाया गया और समझाया गया कि वो अब असंवैधानिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेंगे।

IMG 20240108 WA0005

बता दें कि पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने सभी थाना प्रभारियों को थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों की परेड करने हेतु निर्देशित किया गया है।

स्टेशन रोड थाना प्रभारी बीआर वर्मा, माणकचौक थाना प्रभारी प्रीति कटारे, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा और डीडी नगर थाना प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया ने हिस्ट्रीशीटर गुंडो को बुलाया और पुछताछ करने के साथ ही उन्हें आगे अपराध नहीं करने की नसीहत दी।