Suhana Khan से पैसे मांगती नजर आई एक गरीब लड़की, किंग खान की बेटी ने किया कुछ ऐसा कि जमकर तारीफ कर रहे फैन्स

1000

Suhana Khan से पैसे मांगती नजर आई एक गरीब लड़की, किंग खान की बेटी ने किया कुछ ऐसा कि जमकर तारीफ कर रहे फैन्स

जल्द ही सुहाना खान मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखती नजर आएंगी।

इसी बीच सुहाना का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गरीब महिला उनसे पैसे मांगती नजर आ रही है। इसके बाद शाहरुख की बेटी ने कुछ ऐसा किया है जो अब सुर्खियां बटोर रहा है। सुहाना खान का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किसी इवेंट में शामिल होकर लौट रही हैं। ब्लैक वनपीस ड्रेस में सुहाना अपने कातिलाना लुक से सबका ध्यान खींच रही हैं।

‘Emergency’ में शानदार हैं इंदिरा गांधी बनी कंगना रनौत का अभिनय

 शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का वीडियो हो रहा है Viral, अपनी दिलकश अदाओं सेShahrukh Khan की बेटी Suhana कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू बेस्ट फ्रेंड Ananya Pandey ने दिया जवाब - Ananya Pandey talked about the debut of Shahrukh khans daughter Suhana khan
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ेगा आप पाएंगे कि एक गरीब महिला सुहाना के पास आती है और पैसे मांगती है, इस महिला को रोता देख शाहरुख की बेटी का दिल पिघल जाता है और वह तुरंत उसे 500 रुपये के दो नोट देती है, जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. महिला। सुहाना के इस नेचर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है और उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Taali Trailer: महज गणेश से गौरी ही नहीं, ट्रांसजेंडर के लीगल राइट्स की कहानी है ताली