सफर के दौरान बिगड़े तबियत तो ना हों परेशान, इन 50 रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी सस्ती दवाएं

667

सफर के दौरान बिगड़े तबियत तो ना हों परेशान, इन 50 रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी सस्ती दवाएं

ट्रेन से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. फेरोविया इस बात का खास ख्याल रखती है कि सफर के दौरान यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. लेकिन अक्सर ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की तबीयत खराब हो जाती है. इसकी वजह से लोगों को बीच के स्टेशन पर उतरना पड़ता है. अब रेल यात्रा के वक्त तबीयत खराब होने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आपकी ट्रेन यात्रा के दौरान किसी कारण से तबीयत खराब हो जाती है, तो आप घबराए नहीं. अब आपको प्लेटफार्म पर ही कई सारी दवाएं मिल जाएंगी. बता दें, यात्रियों को बुक स्टालों पर ही उल्टी, दस्त, पेट दर्द, सिर दर्द और बुखार आदि जैसी हल्की समस्या के लिए जरूरी दवाइयां मिल जाएंगी.

यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने स्टेशनों पर दवाइयां उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। दरअसल, ट्रेन में सफर के दौरान अगर किसी यात्री की तबीयत बिगड़ती है तो उसे अब सस्ती दवा मिल सकेगी. फ़ेरोविया ने 50 स्टेशनों पर सस्ती दवा काउंटर खोलने का निर्णय लिया। आइए जानते हैं क्या रेलरोड की सस्ती दवा योजना…

50 स्टेशनों पर होंगे दवा काउंटर
रेल मंत्रालय के मुताबिक, स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देशभर के 50 रेलवे स्टेशनों को चुना गया. जहां परिसर में ऐसे केंद्र खुलेंगे और लोगों को सस्ती दवा दी जा सकेगी. हालांकि, इसके लिए मेडिकल स्टोर मालिकों को लाइसेंस लेना होगा।

दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मी बाई, लखनऊ, गोरखपुर, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा, ऋषिकेश, काशीपुर, दरबंगा, पटना, कटियार, जंगगीर-नैला, बागबरहा, सिनी, अंकलेश्वर, मेहसाणा, पेंड्रा रोड, रतलाम, मदन महल, बीना , सवाई माधोपुर, भगत की कोठी, फगवाड़ा और राजपुरा मुख्य स्टेशन हैं जहां केंद्र खुलेंगे।