
थाने में टीआई केबिन में निकला अजगर, सर्प मित्र ने पकड़ा
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिण्ड: भिण्ड शहर में एनएच 719 बाईपास पर सिटी कोतवाली थाना के पास में स्थित अनुसूचित जाति कल्याण थाने में थाना प्रभारी के चैम्बर में सुबह के समय अजगर सांप दिखने से हड़कंप मच गया।
सुबह लगभग 8 बजे अजगर टीआई की केबिन में देखा गया। जिसके बाद सांप को रेस्क्यू करने वाले युवक जग्गू परिहार को बुलाया गया।8 बजकर 40 मिनिट पर सर्प मित्र जग्गू परिहार द्वारा टीआई के चैम्बर से अजगर का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किये गए अजगर की लंबाई लगभग 7 फ़ीट बताई गई है। अजगर काफी फुर्तीला था और सर्प मित्र के ऊपर बार-बार हमला कर रहा था। ऐसे में उसे पकड़ने में भी लगभग 20 मिनट का समय सर्प मित्र को लगा। काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल के क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
अजगर को रेस्क्यू कर जंगल के क्षेत्र में छोड़ दिया गया–





