तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, तीन की मौत

64
Tragic Road Accident

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, तीन की मौत

भोपाल:राजधानी के छोला मंदिर इलाके में स्थित आरिफ नगर ब्रिज पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां तीसरे युवक ने भी सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

छोला मंदिर पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय समीर खान, 20 वर्षीय अल्फियाज और 18 वर्षीय समीर खान ऐशबाग स्टेडियम के पास रहते थे। रविवार की रात करीब 11 बजे वे एक ही बाइक पर सवार होकर आरिफ नगर ब्रिज पर मंडी की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार को तेज गति से दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गया। कार के बाइक को अपने चपेट में लेते ही तीनों सड़क गिरे तथा लहुलूहान हो गए। ब्रिज से गुजर रहे लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी।

घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां से पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों युवकों को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। यहां पर दो युवकों 20 वर्षीय समीर खान और अल्फियाज खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे युवक 18 वर्षीय समीर खान का गंभीर रुप से घायल अवस्था में इलाज शुरू किया गया। चंद घंटों के इलाज के बाद सोमवार की सुबह समीर ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि तीनों युवक आपस में गहरे दोस्त थे तथा तकरीबन रोजाना ही साथ में घूमा करते थे।

कार की पहचान नहीं हुई, कैमरे खंगाल रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाली कार की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन अब पुलिस उसकी पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही हैं। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस का कहना है कि कार की पहचान होने के बाद आरोपी ड्रायवर को भी गिरफ्तार किया जाएगा। क्योंकि प्राथमिक जांच में मामला हिंट एंड रन का लाग रहा है।

ऐशबाग में मृतकों के घर छाया मातम सोमवार सुबह तीनों मृतकों को पोस्टमार्टम हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा है, जहां भारी संख्या में मृतक के परिजन भी मौजूद हैं। इसके अलावा मृतकों के घर पर मातम छाया हुआ है। चूंकि तीनों लड़के ऐशबाग के रहने वाले थे, इसलिए उनके घर पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है। मामले को देखते हुए ऐशबाग पुलिस को भी तैनात किया गया है।