कॉलेज से घर लौट रही छात्रा पर कुत्तों ने किया हमला,चेहरे को बुरी तरह नोचा,17 टांकेआये !

615

कॉलेज से घर लौट रही छात्रा पर कुत्तों ने किया हमला,चेहरे को बुरी तरह नोचा,17 टांकेआये !

कानपुर में कॉलेज से घर आ रही बीबीए स्टूडेंट पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। लड़की सड़क पर गिर गई। उसके गिरते ही कुत्तों ने उसके गाल का मांस नोच लिया। इससे उसका गाल दो हिस्सों में बंट गया। कुत्तों ने उसकी नाक का मांस भी नोच लिया।दिल दहला देने वाली  इस  घटना में कुत्तों ने इस कदर काटा कि दाहिनी तरफ का पूरा गाल दो हिस्सों में बंट गया. कुत्तों ने नाक में नोच लिया. चेहरे के साथ ही शरीर में कई जगह काटा. इस कदर हमला किया कि उसकी जान पर बन आई. वह भागी, लेकिन कुत्तों ने उसे दबोचकर गिरा लिया. चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग डंडा लेकर दौड़े तब जाकर उसे किसी तरह छुड़ाया, लेकिन तब तक वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी. सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे कांशीराम अस्पताल में एडमिट कराया. जहां पर उसके चेहरे पर करीब 17 टांके लगे हैं. इस घटना से आवारा कुत्तों को लेकर इलाके के लोगों में खौफ है. लोगों ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है.

SC Verdict on Dogs: शेल्टर होम से सभी कुत्तों को छोड़े , हिंसक और बीमार कुत्ते ही शेल्टर होम में रखें

श्याम नगर के मकान नंबर ई-59 केडीए कॉलोनी देहली सुजानपुर रामपुरम फेस-1 में कुत्तो और बंदर का झगड़ा हो रहा था और उसी वक्त छात्रा कोलेज से लौट रही थी ,तभी कुत्ते उस पर झपट पड़े और उसे लहुलहान  कर दिया।  कुत्तों के उसका मुंह और नाक के साथ शरीर पर कई जगह काट लिया.डॉक्टरों ने उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगाए. परिवार के सदस्यों ने बताया कि अब वह कुछ खा नहीं पा रही है. सिर्फ स्ट्रॉ के जरिए उसे तरल पदार्थ दिया जा रहा है.परिवार ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. परिवार ने कहा कि सरकार को इन कुत्तों के लिए कुछ करना चाहिए. या तो इन्हें पकड़कर ले जाएं या फिर शेल्टर हाउस में रखें. लेकिन इन्हें सड़कों से हटा दिया जाना चाहिए ताकि किसी और की बेटी को इस तरह की तकलीफ न झेलनी पड़े.