
कॉलेज से घर लौट रही छात्रा पर कुत्तों ने किया हमला,चेहरे को बुरी तरह नोचा,17 टांकेआये !
कानपुर में कॉलेज से घर आ रही बीबीए स्टूडेंट पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। लड़की सड़क पर गिर गई। उसके गिरते ही कुत्तों ने उसके गाल का मांस नोच लिया। इससे उसका गाल दो हिस्सों में बंट गया। कुत्तों ने उसकी नाक का मांस भी नोच लिया।दिल दहला देने वाली इस घटना में कुत्तों ने इस कदर काटा कि दाहिनी तरफ का पूरा गाल दो हिस्सों में बंट गया. कुत्तों ने नाक में नोच लिया. चेहरे के साथ ही शरीर में कई जगह काटा. इस कदर हमला किया कि उसकी जान पर बन आई. वह भागी, लेकिन कुत्तों ने उसे दबोचकर गिरा लिया. चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग डंडा लेकर दौड़े तब जाकर उसे किसी तरह छुड़ाया, लेकिन तब तक वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी. सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे कांशीराम अस्पताल में एडमिट कराया. जहां पर उसके चेहरे पर करीब 17 टांके लगे हैं. इस घटना से आवारा कुत्तों को लेकर इलाके के लोगों में खौफ है. लोगों ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है.





