
ओंकारेश्वर में पेट्रोल नाव में अचानक आग: बड़ा हादसा टला, यात्रियों ने दूसरी नाव में कूदकर बचाई जान
ओंकारेश्वर: नर्मदा नदी में एक पेट्रोल संचालित नाव में अचानक आग लग गई। नाव कोटि तीर्थ घाट से गोमुख घाट की ओर जा रही थी। इसी दौरान इंजन वाले हिस्से में अचानक धुआं निकला और कुछ ही सेकंड में आग भड़क उठी। नाव में सवार यात्रियों ने घबराहट के बीच हिम्मत दिखाते हुए पास से गुजर रही एक अन्य नाव में कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव में करीब पांच से छह यात्री सवार थे। जैसे ही आग लगी, नाविक ने नाव रोकने की कोशिश की लेकिन लपटें तेजी से फैलने लगीं। दूसरी नाव पर सवार लोगों ने तुरंत मदद की और यात्रियों को सुरक्षित अंदर खींच लिया। घटना के बाद आग से घिरी नाव कुछ ही देर में जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।

यह हादसा उस समय हुआ है जब प्रशासन दावा करता है कि ओंकारेश्वर में नाव संचालन को लेकर सख्त नियम लागू हैं और गश्त भी लगातार रहती है। पहले भी कई बार प्रशासन द्वारा अवैध और बिना लाइसेंस वाली नावों पर कार्रवाई की गई थी। नर्मदा में डीजल इंजिन वाली नावों पर पहले से प्रतिबंध है, इसके बावजूद पेट्रोल संचालित नावों का उपयोग हो रहा था जिससे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निरीक्षण और नियमों का पालन सख्ती से कराया जाता तो इस तरह का हादसा नहीं होता। आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि इंजन की खराबी या पेट्रोल रिसाव इसकी वजह हो सकती है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
नर्मदा नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक नाव यात्रा करते हैं। ऐसे में यह घटना सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल चालित नावों को तुरंत रोककर केवल इलेक्ट्रिक या चप्पू वाली नावों को अनुमति दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।





