श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर में 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का हुआ शुभारंभ, चल समारोह और शोभायात्रा निकाली गई

436

श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर में 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का हुआ शुभारंभ, चल समारोह और शोभायात्रा निकाली गई

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नई आबादी अफ़ीम गौदाम स्थित प्राचीन शिव मंदिर श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के चलते शनिवार 8 नवंबर को शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शोभायात्रा चल समारोह के साथ शुभारंभ हुआ।

समाजसेवी एवं पूर्व बैंक अधिकारी श्री रामसिंह शक्तावत लाभार्थी परिवार द्वारा मंदिर में शिव परिवार माता पार्वती, गणेश जी कार्तिकेय जी एवं कुबेर जी प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पं. श्री दशरथ भाईजी के निर्देशन ओर आचार्यत्व में शुभारंभ हुआ।

त्रिदिवसीय समारोह का शुभारंभ 8 नवम्बर शनिवार को कृषिपति बालाजी मंदिर से शोभा यात्रा के साथ हुआ। इसके पूर्व प्रातः काल की वेला में प्रायश्चित कर्म किया गया।

WhatsApp Image 2025 11 08 at 15.47.56

शोभा यात्रा शिव पंचायत राम प्रतिमाएं खुले रथ में विराजमान करा कर निकाली गई इसके पूर्व श्री कृषि पति बालाजी के मंदिर में पूजा अर्चना ओर महाआरती की भी कीगई। शोभा यात्रा ढोल धमाके बैंड बाजे नाचते गाते पुरुषों महिलाओं युवाओं के साथ अमलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। महिलाओं ने मस्तक पर कलश धारण किया और भक्ति गीत गाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुई ।जहां पंचांग कर्म और प्रतिमाओं को शास्त्रोक्त पद्धति से जलाधिवास कराया गया।

WhatsApp Image 2025 11 08 at 15.47.57

इस अवसर पर अनुष्ठान आचार्य पंडित दशरथ भाईजी, विधायक विपिन जैन, जनपद अध्यक्ष पं.बसन्त शर्मा श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष पं.गोपाल गुरु तथा वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विद्यार्थी, डॉ. घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, कन्हैयालाल सोनगरा, त्रिदेव पाटीदार, खूबचंद शर्मा, विनोद मेहता, राजेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र चाष्टा, अशोक गुप्ता, ललित बटवाल, पुष्कर शर्मा, सुरेश शर्मा, नीरज निमे, पं.अरुण शर्मा, सुरेश भावसार, महेश रेठा, राजेश फरक्या, सहित लाभार्थी श्री राम सिंह शक्तावत परिवार के सदस्य गण और अनेक धर्मनिष्ठ महानुभाव और महिलाएं सम्मिलित थीं।

WhatsApp Image 2025 11 08 at 15.47.58 1

तीन दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान से दूसरे दिन 9 नवंबर रविवार को मंडप स्थापना देवताओं का आव्हान मूर्ति संस्कार के विधान संपन्न होंगे। तृतीय दिवस सोमवार 10 नवंबर को प्रातः पूजन अर्चन हवन न्यास ओर प्रतिष्ठा विधि सम्पन्न कराई जाएगी।

WhatsApp Image 2025 11 08 at 15.47.57 1

मंदिर समिति के अध्यक्ष पं.गोपाल गुरु, विक्रम विद्यार्थी, डॉ. घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, सुरेश शर्मा, रामसिंह शक्तावत, नीरज निमे तथा भक्त मंडल ने श्रद्धालुओं से धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

WhatsApp Image 2025 11 08 at 15.47.58

शिव पंचायत एवं कुबेर को प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा शोभायात्रा एवं चल समारोह में विभिन्न संस्थाओं संगठनों से सम्मानित लोग शामिल हुए।

साथ ही वीरेंद्र पंडित, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, लाल बहादुर श्रीवास्तव, गोपाल राव पंडित, विजय शर्मा, पंडित सौरभ शर्मा, प्रदीप गुप्ता, मनोज भटनागर, श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती बेबी देवी शक्तावत, श्रीमती विद्या राजेश उपाध्याय, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, अंजू तिवारी गोविंद, नागदा, घनश्याम सोनी, प्रेम पोरवाल, शरद चंद्र पारीक, महेंद कुमार जोशी, श्रीमती अंजू पुरोहित आदि ने भी सहभागिता कर पूजन अर्चना लाभ प्राप्त किया।