“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान: जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने निवास में पौधा रोपित कर नामकरण किया “गंगा”

2538

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान: जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने निवास में पौधा रोपित कर नामकरण किया “गंगा”

जबलपुर: जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आज अपने निवास पर नीम का पौधा रोपित कर उसका नामकरण “गंगा” किया.

WhatsApp Image 2024 07 06 at 5.21.29 PM

 

कलेक्टर ने बताया कि पौधा घर पर ऐसे स्थान पर लगाया है, जहां रोज़ आते-जाते उसकी खैर-खबर ली जा सके. सुधीजन से आग्रह है कि वह भी एक स्वस्थ पौधा अपने घर, दफ्तर, खेत या अपने ऐसे नज़दीकी स्थान पर लगायें, जिससे कि उसकी देखभाल आसानी से सुनिश्चित हो सके. पौधा लगाकर उसका नामकरण अपनी माँ के नाम से करें.