मजदूरों से भरा वाहन बिजली के तारों से टकराया, एक की मौत, 7 झुलसे, 2 की हालत नाजुक

191

मजदूरों से भरा वाहन बिजली के तारों से टकराया, एक की मौत, 7 झुलसे, 2 की हालत नाजुक

जबलपुर/ मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया और वह सड़क किनारे झुके हुए बिजली के तारों से टकरा गया। हादसे में पिकअप वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य 7 लोग भी करेंट से झुलस कर घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें दो लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पाटन थाना के ग्वारी गांव में पिकअप वाहन तेज रफ्तार में जा रहा था और चालक को झुके हुए बिजली के तार नजर नहीं आए। जैसे ही मजदूरों से भरा पिकअप वाहन तारों से टकराया, उसमें करंट दौड़ गया जिससे मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में 7 मजदूर भी करेंट से झुलसे जिसमे दो की हालत गंभीर बनी हुई वहीं घायलों को जबलपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान वाहन चालक रोशन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और तारों को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।