Elephant at Poondi Velliangiri Temple:पूंडी वेल्लियांगिरी मंदिर में एक जंगली हाथी भी दर्शन करने घुसा, मंदिर में खड़े श्रद्धालु भागे !

470
Elephant at Poondi Velliangiri Temple

Elephant at Poondi Velliangiri Temple:पूंडी वेल्लियांगिरी मंदिर में एक जंगली हाथी भी दर्शन करने घुसा, मंदिर में खड़े श्रद्धालु भागे !

तमिलनाडु : पश्चिमी घाट की तलहटी में स्थित पूंडी वेल्लिंगिरी मंदिर परिसर में एक अकेला जंगली हाथी अचानक घुस आया और श्रद्धालु चीखने-चिल्लाने लगे, जिससे वे भाग खड़े हुए। पूंडी वेल्लिंगिरी भगवान का मंदिर कोयंबटूर के पास पश्चिमी घाट की तलहटी में स्थित है।आयुध पूजा और विजयादशमी के अवसर पर पूंडी वेल्लियांगिरी भगवान सन्निधि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे और दर्शन कर रहे थे, उसी दौरान गुरुवार को एक अकेला जंगली हाथी भोजन की तलाश में अचानक मंदिर परिसर में घुस आया। यह देखकर श्रद्धालु “भागो, भागो, पीछे मुड़कर मत देखो, भागो…” चिल्लाते हुए भाग गए।

कोयंबटूर के पश्चिमी घाट की तलहटी में स्थित पूंडी वेल्लियांगिरी मंदिर में एक जंगली हाथी अचानक घुस आया। जंगली हाथी के मंदिर में घुसने से कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर भागने लगे। हालांकि, जैसे ही इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को हुई। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और हाथ की सफलतापूर्वक रिजर्व जंगल में पहुंचाया।

दरअसल, पूंडी वेल्लियांगिरी मंदिर में जंगली हाथी भटक कर पहुंच गया। हाथी ने पहले मंदिर के चारों तरफ भ्रमण किया। इस दौरान उसे जैसे ही मंदिर में घुसने की जगह दिखी। तुरंत अंदर प्रवेश कर गया। हाथी के प्रवेश करने से वहां मौजूद श्रद्धालुओं में थोड़ी देर के लिए तनाव फैल गया। जंगली हाथी को मंदिर में घुसता देख वहां मौजूद श्रद्धालु उसे भगाने लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। वहीं मंदिर के कर्मचारियों ने हाथी को डराने के लिए स्वचालित ‘मंगला वथियम’ (ढोल और घंटियाँ) बजाया। जैसा की वीडियो में देखा और सुना जा सकता है।

इस दौरान किसी ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी। जिसके बाद मंदिर के पास वन विभाग के अधिकारी पहुंचे। वन अधिकारियों की मदद से हाथी को सफलतापूर्वक जंगल में छोड़ा गया। गनीमत रही की इस दौरान जंगली हाथी ने किसी का नुकसान नहीं पहुंचाया।

महिला का दुस्साहस ! घर में घुसे तेंदुए को रस्सी से बांधकर किया काबू, Video सोशल मीडिया पर वायरल