सिंधिया के काफिले में चल रहा कार्यकर्ता गाड़ी से गिरकर हुआ घायल, सिंधिया ने अस्पताल पहुंचकर कराया इलाज
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
Bhind: भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को भिंड पहुंचे। इस दौरान उनके पीछे कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था। काफिले में कई उत्साही कार्यकर्ता भी सिंधिया के नजदीक जाने की जल्दबाजी में दिखाई दिए। इसी दौरान एक कार्यकर्ता गाड़ी से गिर पड़ा और वह घायल हो गया।
गनीमत यह रही कि जब कार्यकर्ता गाड़ी से गिरा उस समय सिंधिया का काफिला अस्पताल के सामने ही चल रहा था। ऐसे में उसे तुरंत जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को जैसे ही कार्यकर्ता के घायल होने की सूचना मिली वह तुरंत कार्यकर्ता से मिलने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए और उन्होंने कार्यकर्ता का इलाज करवाया। कार्यकर्ता भाजपा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बताया जा रहा है। यह कार्यकर्ता इलाज के दौरान इंजेक्शन लगवाने से डर रहा था जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसे समझाया और कहा कि आप लेट जाओ मैं हूं यहां पर, आपको कुछ नहीं होगा, डरें नहीं। और उसके बाद उसे इंजेक्शन लगवाया गया।
इस दौरान भिंड दतिया सांसद संध्या राय, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे सहित कई नेता भी सिंधिया के साथ कार्यकर्ता के पास पहुंचे।
परानिधेश भारद्वाज
पिछले दस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी लेखनी की वजह से कम समय मे ही उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया। उनके पिता श्री सत्यनारायण शर्मा से उनको लेखन विरासत में मिली है