देवर भाभी के अवैध रिश्ते के चलते युवक की हत्या, पत्नी और भाई गिरफ्तार

655

देवर भाभी के अवैध रिश्ते के चलते युवक की हत्या, पत्नी और भाई गिरफ्तार

 

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और भाई को गिरफ्तार किया गया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक को कई बार शराब पिलाने के बाद पत्थर मारा गया और इसके बाद कार से घसीटा और आखिर में नहर में फेंक दिया।

राजपुर के एसडीओपी आयुष अलावा ने बताया कि 21 वर्षीय अजय पवार की हत्या के मामले में उसकी पत्नी छाया 19 और सगे भाई 18 वर्षीय सुमित को आज गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि 20 सितंबर की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के खड़खल के समीप इंदिरा सागर नहर में एक बॉडी मिली थी। इस पर कई स्थानों पर चोट के निशान मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई।

मृतक की शिनाख्त खड़कल निवासी अजय पवार के रूप में हुई। पुलिस को उसके सगे भाई सुमित की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे इंदौर से बुलाकर पूछताछ की गई। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके और बड़े भाई अजय की पत्नी छाया के बीच प्रेम संबंध होने के चलते यह घटनाक्रम किया है।

उन्होंने बताया कि अजय और सुमित दोनों इंदौर और बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव खड़खल रहकर पिता के साथ ठेकेदारी का काम करते हैं। 29 अप्रैल 2025 को अजय की शादी इंदौर की उसी लोकेलिटी में रहने वाली छाया से हुई थी। सुमित और छाया के बीच प्रेम प्रसंग फिजिकल रिलेशनशिप तक पहुंच गया।

उसने बताया कि 10 दिन पूर्व उनके प्रेम संबंधों का पता चलने पर इंदौर से अजय और छाया को राजपुर के खड़कल भेज दिया गया था। सुमित को यह बात ठीक नहीं लगी और उसने अजय को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। अजय किसी काम से इंदौर आया हुआ था और सुमित ने एक कार किराए पर लेकर उसे वापस खड़कल ले जाने के लिए बैठा लिया। उसने मानपुर में उसे शराब पिलाई ,लेकिन नशा नहीं होने पर ठीकरी में फिर से उसे शराब पिलाई।

इसके बाद वह अजय को खड़कल स्थित अपने खेत में ले आया और इसके बाद उसने फिर से उसे शराब पिलाई। इसके बाद वह अपने घर गया और उसने दादी से कहा कि कार खराब हो गई है इसलिए टोचन करने के लिए रस्सी की आवश्यकता है। दादी से रस्सी लेने के बाद उसमें छाया को इशारा कर बुलाया और खेत में ले गया।

इसके बाद उसने अजय के सिर पर पीछे से पत्थर मारा। जब अर्थ बेहोश हो गया तो दोनों ने उठाकर उसे कार में बिठाया और सड़क पर ढाई सौ मीटर घसीटा।

जब उन्होंने देखा कि वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया है लेकिन मरा नहीं है तब उन्होंने उसे इंदिरा सागर नहर में फेंक दिया।

उसने बताया कि इंदौर से निकालने के दौरान करने की कई योजनाएं बनाई लेकिन एग्जीक्यूट नहीं हो पाई. इसमें कर से अजय को उतार कर उसे पर गाड़ी चढ़ाने की योजना भी शामिल थी.