Aadhar Card Alert : आधार कार्ड बनाने का काम नहीं रोका, अफवाह से सावधान!
Indore : सोशल मीडिया पर नए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा 5 साल से अधिक उम्र के लोगों के आधार कार्ड पर रोक लगाई जा रही है। अब 5 साल से अधिक के आधार कार्ड भोपाल एवं इंदौर में ही बनेंगे। ऐसी भ्रामक खबरें प्रकाशित होना संज्ञान में आया है।
जिला ई-गवर्नेस कार्यालय इंदौर ने ऐसी ख़बरों का खंडन करते हुए अवगत कराया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देश के अनुसार नागरिकों के नवीन आधार कार्ड बनाने संबंधी कार्य सभी आधार पंजीयन केंद्र के बजाए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा चिन्हांकित कर कुछ ही चुनिंदा आधार पंजीयन केंद्र पर किए जा सकेंगे।
जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक अंकिता पोरवाल द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में UCL के अतिरिक्त सभी आधार पंजीयन केन्द्रों पर नवीन आधार कार्ड बनाए जा रहे है, जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के निर्देश के अनुसार 30 सितम्बर 2022 तक किए जा सकते हैं।
इसके बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार केंद्र व्यवस्था में परिवर्तन कर जिले के चुनिंदा आधार पंजीयन केंद्र पर नवीन आधार पंजीयन का कार्य किया जा सकेगा।