दस वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड होंगे अपडेट

1298
Aadhaar

इंदौर: इंदौर जिले में ऐसे नागरिक जिनका दस वर्ष पूर्व आधार कार्ड बना है, उनके आधार कार्ड अपडेट करने की कार्रवाई की जा रही है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपना आधार कार्ड अपडेट करवायें।

कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-गवर्नेंस शाखा की जिला प्रबंधक सुश्री अंकिता पोरवाल ने बताया कि विगत दस 10 वर्षों के दौरान, आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन में असुविधा न हो।

ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार ’10’ वर्ष पूर्व बनवाया था एवं तदोपरांत इन सालों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया गया है ।

इस सम्बन्ध में आधार नंबर धारकों को UIDAI ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है, इसके द्वारा आधार नंबर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकते है। इस सुविधा को My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी नजदीकी नामांकन केंद्र पर भी जा सकते है।