Aadipurush Controversy : ‘आदिपुरुष’ के संवाद लेखक ने देश से माफी मांगी, 23 दिन बाद भावनाएं आहत हुई!

मनोज मुंतजिर ने ट्वीट करके अपनी गलती स्वीकारी, पर इससे फ़िल्म को नुकसान हो चुका!

502

Aadipurush Controversy : ‘आदिपुरुष’ के संवाद लेखक ने देश से माफी मांगी, 23 दिन बाद भावनाएं आहत हुई!

Mumbai : विवादास्पद फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के 23 दिन बाद फ़िल्म के डायलॉग रॉयटर मनोज मुंतजिर ने माफी मांग ली। उनकी भावनाओं को आहत होने में लंबा समय लगा, तब तक फ़िल्म को दर्शकों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा और फ़िल्म को 4 दिन बाद दर्शक भी नहीं मिले। रिलीज होने के 23 दिनों के बाद मनोज मुंतशिर को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने अब सार्वजनिक रूप से मान लिया है कि उनकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई। ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होने के बाद हुई जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद अब मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी।

रिलीज होने से पहले भी इस फ़िल्म को।लेकर जमकर बवाल हुआ था और रिलीज होने के बाद भी। 600 करोड़ के बजट में तैयार हुई डायरेक्टर ओम राउत की ये फिल्म 16 जून को रिलीज हुई और फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म के डायलॉग और निर्देशन की खूब आलोचना हुई। डायरेक्टर साहब को ही नहीं फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को लोगों ने खूब पाठ पढ़ाते हुए ट्रोल किया।

फिल्म रिलीज के 23 दिन बाद फिल्म के डायलॉग राइटर ने ट्वीट करके फैंस, साधु-संतों और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी। उन्हें आखिरकार अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट करके माफी मांगने का फैसला किया।

मनोज मुंतजिर ने क्या लिखा ट्वीट में
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा
‘मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!’

मनोज की माफी पर भी प्रतिक्रियाएं
मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दी है। कई लोगों ने तो उन्हें अपने पुराने बयानों की भी याद दिलाई दी जिसमें उन्होंने कहा था कि हनुमान जी भगवान नहीं है, उन्हें तो हमने भगवान बनाया। अपने आपत्तिजनक संवादों को लेकर भी मनोज मंदिर ने तर्क दिया था कि मैं चाहूं तो सबके जवाब देते सकता हूं। लेकिन, जब वे जमकर ट्रोल हुए तो 5 दिन बाद फ़िल्म के कुछ संवाद बदले गए। लेकिन, उसके बाद भी दर्शकों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। इसका असर ये हुआ कि बड़े बजट की फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई। शायद यही कारण है कि मनोज मुंतजिर को अपनी गलती का अहसास हुआ और 23 दिन बाद उनकी भावनाएं इतनी आहत हुई कि उन्होंने पूरे देश से माफी मांग ली।