Aamir Khan ;बुरी तरह टूटे आमिर खान, वीडियो शेयर कर कहा, ‘अगर मैंने किसी का दिल…’

595
Aamir Khan

Aamir Khan ;बुरी तरह टूटे आमिर खान, वीडियो शेयर कर कहा, ‘अगर मैंने किसी का दिल…’

11 अगस्त को रिलीज हुई ‘लॉल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है।

फिल्म के फ्लॉप होने पर आमिर खान पूरी तरह से टूट चुके हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा जारी किए गए इस वीडियो के जरिए एक्टर ने हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी है। वीडियो में कहा गया है, “हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती है।”

वीडियो में आगे लिखा गया है, “कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी बात नहीं करने से। अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया है तो मैं मन, वचन और काया से क्षमा मांगता हूं। मिच्छामी दुक्कड़म।” बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शन्स द्वारा जारी किए गए इस वीडियो ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ यानी क्षमा मांगने वाले दिन, शेयर किया गया है। आमिर खान के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

download 9

आमिर खान के इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि उनका पेज हैक हो गया है। एक यूजर ने लिखा, “भाई पेज हैक हो गया है क्या?” तो वहीं दूसरे यूजर ने बोला, “सच में आईडी हैक हो गई लगता है।”

लाल सिंह चड्ढा का हुआ था बायकॉट

बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से पहले ही फिल्म का सोशल मीडिया पर बहिष्कार की मुहीम चली थी। दरअसल ज्यादातर दर्शक आमिर खान के पुराने बयानों को लेकर एक्टर से नाराज थे।

aamir

इस ट्रेंड का असर आमिर खान की फिल्म पर बुरी तरह से पड़ा। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनीं करीना कपूर और आमिर खान स्टारर यह फिल्म केवल 60 करोड़ रुपये ही कमा पाई। एंटरटेनमेंट न्यूज ‘Entertainment News‘ की खबरों के अनुसार ‘लॉल सिंह चड्ढा’के बुरी तरह से पिटने के बाद अब आमिर खान ने 2 महीनों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। खबरें हैं कि आमिर इन दिनों सैन

फ्रांसिस्को में छुट्टियां बिता रहे हैं।

Amitabh Bachchan ने 79 साल की उम्र में दोबारा कोरोना को हराया, कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव