आमिर खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, हिमाचल प्रदेश में आपदा से प्रभावित परिवारों को 25 लाख रुपये किए दान

585

आमिर खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, हिमाचल प्रदेश में आपदा से प्रभावित परिवारों को 25 लाख रुपये किए दान

आमिर खान ने हिमाचल प्रदेश में हालिया आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. हिमाचल प्रदेश में आई आपदा काफी नुकसान हुआ है. बड़ी-बड़ी इमारतें ढग गई हैं. इस आपदा से जिन परिवार को भारी नुकसान पहुंचा है उनके लिए आमिर खान ने आपदा राहत कोष-2023 में 25 लाख रुपये का दान दिया है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अमूल्य समर्थन के लिए आमिर खान का शुक्रियादा किया है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुलासा किया कि सुपरस्टार आमिर खान ने राज्य सरकार द्वारा बनाई गई आपातकालीन सहायता योजना, आपदा राहत कोष 2023 में 25 लाख रुपये का डोनेशन किया है. मुख्यमंत्री के मुचाबिक आमिर खान की मदद से राहत और पुनर्वास प्रयासों में मदद मिलेगी, जिसका सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि प्रभावित परिवारों को आपदा से हुए नुकसान से उबरने में मदद मिल सके. सिंह सुक्खू ने भी कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि फंड जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे.

हिंदी सिनेमा की भाषा बदलने वाले कलाकारों में से एक होने के साथ-साथ आमिर खान सामाजिक सरोकारों में एक्टिव रहकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहे हैं. आमिर को आखिरी बार बड़े पर्दे पर लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. यह फिल्म टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक थी. हालांकि आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म के बाद से आमिर ने ब्रेक ले लिया है.

Why Did Deepika Become a Mother : दीपिका ‘जवान’ में शाहरुख़ की मां क्यों बनी, शाहरुख़ का खुलासा!