आमिर खान की बेटी आयरा का रिसेप्शन लुक हुआ वायरल, लाल जोड़े में दिखीं बेहद खूबसूरत

598

आमिर खान की बेटी आयरा का रिसेप्शन लुक हुआ वायरल, लाल जोड़े में दिखीं बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी उदयपुर में संपन्न हो गई है। आयरा खान ने 3 जनवरी को नुपुर शिखरे के साथ पहले रजिस्टर्ड मैरिज की थी, इसके बाद कपल ने 10 जनवरी 2024 को उदयपुर के अरावली हिल होटल में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी।

बीते कई दिनों से आयरा और नुपुर की शादी की तस्वीरें और अनदेखी वीडीयोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं शादी के 3 दिन बाद यानी की आज 13 जनवरी को आयरा और नुपुर के लिए आमिर खान ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है, जिसकी कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

अयोध्या- धर्म और राजनीति 

इस लुक में दिखी नई नवेली जोड़ी

सामने आए इस पहली वीडीयो में आप देख सकते हैं कि आयरा-नुपुर शादी के बाद मीडिया से मुखातिब होते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जहां आयरा सुर्ख लाल रंग का लंहगा पहने नई-नवेली दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, वहीं ब्लैक शेरवानी पहने आमिर खान के दामाद भी कुछ कम हैंडसम नहीं दिखाई दे रहे हैं।

स्मृति शेष : प्रभा अत्रेत- पस्वी सुर गायिका का दैदीप्यमान आभामंडल!