नपा के भ्रष्टाचार व मनमानी के खिलाफ आप पार्षद का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी

अनशन के बाद एक्शन में आया प्रशासन, नाले एवं नाली सफाई का कार्य प्रारम्भ

300

नपा के भ्रष्टाचार व मनमानी के खिलाफ आप पार्षद का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: बिजावर नगर परिषद पर अपने कर्तव्यों का पालन न करने, मनमानी व भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगते हुए आदमी पार्टी के पार्षदों के आमरण अनशन के 3 दिन बाद प्रशासन एक्शन में आया व नगर के वार्ड न 9 में सफाई का काम तेजी से प्रारंभ कर दिया है, पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि से वार्ड नंबर 9 की पार्षद कुमारी दिव्या अहिरवार द्वारा बिजावर जैसे प्राकृतिक सुंदर शहर को कचड़ा घर बनाने, सम्पात्तिकर में अप्रत्याशित वृद्धि करने, जल कर में 400 प्रतिशत की वृद्धि, फौती नामांतरण हो या कोई भी काम हो परिषद के कर्मचारियों पर खुलेआम घूस मांगने के आरोप लागते हुए 05 अप्रैल से नगर परिषद कार्यालय में आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया था, दिव्या का कहना है कि मैं एक दलित लड़की हूं इसलिए नगर परिषद में मेरी उपेक्षा की जाती है, पहले भी मेरे द्वारा नाली सफाई का कहने पर सफाई दरोगा द्वारा अभद्रता की गई थी। दिव्या ने बताया कि उनके द्वारा उक्त समस्याओं पर 4 से ज्यादा बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, जिस पर नगर परिषद द्वारा कोई कार्यवाही न होने के कारण मुझे आमरण अनशन जैसा कड़ा कदम उठाना पड़ा। जब तक मेरी माँगें पूरी नहीं होती तब तक मेरा अनशन जारी रहेगा चाहे मेरे प्राण क्यों न चले जाय। उक्त माँगों के समर्थन में वार्ड नंबर 1 के पार्षद रामपाल शर्मा ने आज से आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है।

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, कुमारी दिव्या अहिरवार-

रामपाल शर्मा का कहना है कि वे नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, जनता ने आम आदमी पार्टी को काम की आशा के साथ मौका दिया है और हम उनकी आशा पर पानी नहीं फेर सकते और हम जनता की हर परेशानी के लिए अपने आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे।