Abdul Karim Tunda:1993 के सीरियल बम ब्लास्ट केस में 10 साल बाद अजमेर कोर्ट से अब्दुल करीम टुंडा बरी !

1993 में पांच बड़े शहरों में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में फैसला अजमेर की टाडा कोर्ट ने गुरुवार को अपना बड़ा फैसला सुलाया आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को कोर्ट ने बरी किया इरफान और हमीदुद्दीन को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई

1179
Abdul Karim Tunda

1993 सीरियल ब्लास्ट (1993 Serial Bomb Blast) के आरोपी अब्दुल करीम टुंडा (Abdul Karim Tunda ) को अजमेर की टाडा कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. कोर्ट ने फैसले में कहा कि टुंडा के खिलाफ कोई सीधा सबूत नहीं मिला है. टुंडा जो अब 80 वर्ष का हो चुका है, 1996 के बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वर्तमान में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. वह कई अन्य बम धमाके मामलों में भी आरोपी है. आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले टुंडा को बम बनाने के कौशल के लिए “डॉ बम” के रूप में जाना जाता है.

अदालत ने टुंडा के खिलाफ सबूतों की कमी का हवाला देते हुए उसे बरी किया है. जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपियों – अमीनुद्दीन और इरफान को दोषी ठहराते हुए दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. टुंडा, जो अब 80 वर्ष का हो चुका है, 1996 के बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वर्तमान में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. वह कई अन्य बम विस्फोट मामलों में भी आरोपी है. आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले, उन्हें बम बनाने के कौशल के लिए “डॉ बम” के रूप में जाना जाता है.

 

WhatsApp Image 2024 02 29 at 14.23.58 1

आपको बता दें कि ये धमाके कोटा, कानपुर, सिकंदराबाद और सूरत से गुजरने वाली ट्रेनों में हुए थे. मुंबई बम धमाकों के कुछ ही महीनों बाद हुए इन ट्रेन बम धमाकों ने देश को झकझोर कर रख दिया था. दूर-दराज के शहरों के सभी मामलों को एक साथ जोड़ दिया गया और आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक विशेष अदालत द्वारा सुनवाई की गई. जांच की कमान केंद्रीय एजेंसी सीबीआई के हाथ में थी.राजस्थान की अदालात द्वारा टुंडा को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने के लिए CBI सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है.