Absconding Accused Arrested : मुखबिरी की शंका में अपहरण और जानलेवा हमला, फरार ईनामी आरोपी फिरोज और फरदीन गिरफ्तार! 

10-10 हजार के ईनामी आरोपी कनाडिया पुलिस की गिरफ्त में, गैंगस्टर जिशान अब भी फरार!

526

Absconding Accused Arrested : मुखबिरी की शंका में अपहरण और जानलेवा हमला, फरार ईनामी आरोपी फिरोज और फरदीन गिरफ्तार! 

Indore : कनाडिया की शराब दुकान के पास हुई सनसनीखेज अपहरण और जानलेवा हमले की वारदात में शामिल दो मुख्य ईनामी आरोपी फिरोज शाह और फरदीन अली को कनाडिया पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपियों ने फरियादी तौसिफ अली को उसकी मुखबिरी के शक में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और कार समेत देवास की ओर ले जा रहे थे।

घटना 4 जून की रात की है, जब तौसिफ अपने साथी गब्बर के साथ देवास जा रहा था। रास्ते में कनाडिया की वाइन शॉप पर बीयर लेने के दौरान एसयूवी सवार हथियारबंद हमलावरों ने घेरकर उसकी कार में तोड़फोड़ की और तौसिफ को अगवा कर लिया। खुद को बचाने की कोशिश में तौसिफ ने चलते वाहन का स्टेयरिंग घुमा दिया, जिससे कार पलट गई और आरोपी मौके से भाग निकले।

अब तक इस मामले के 5 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। थाना प्रभारी डॉ सहर्ष यादव और उनकी टीम ने फरार आरोपी फिरोज और फरदीन को गिरफ्तार किया। जबकि, मुख्य आरोपी जिशान अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। घटना ने पुलिस महकमे में मचाई थी खलबली, आला अफसरों की मॉनिटरिंग में अभियान चल रहा है।