प्रधान मंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार में करने वाला फरार आरोपी पकड़ाया!

1211
pm awas yojna

प्रधान मंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार में करने वाला फरार आरोपी पकड़ाया!

Ratlam : जिले की नगर परिषद नामली के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करते हुए अपात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के मामले में तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा एवं नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा के विरुद्ध प्रभारी अपर तहसीलदार टप्पा नामली के माध्यम से थाना नामली पर अपराध क्रमांक 366/2019 धारा 409, 420, 467, 468, 471 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।

थाना नामली पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान धारा 34 भादवि एवं धारा 13(1) ग (घ)( प प) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का इजाफा किया गया। पुलिस ने 31.अगस्त.2020 को आरोपी अरुण ओझा को गिरफ्तार किया था।

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी के नेतृत्व में थाना नामली से टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा फरार चल रहें, इंदौर के आरोपी राजेश पिता प्रेमचंद उत्तमनी निवासी संतराम सिंधी कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अनुराग यादव, विजय जादौन की सराहनीय भूमिका रही।