Absconding Accused of Gold theft Caught : साढ़े 3 किलो सोना चोरी का फरार आरोपी पकड़ाया!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : महाराष्ट्र से साढ़े तीन किलो सोने की चोरी में फरार आरोपी अशरफ खान को तीन अवैध देशी कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना सफोली (महाराष्ट्र) में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
मनावर एसडीओपी अंकित सोनी ने बताया कि टीआई कमलेश सिंगार के मार्गदर्शन में सिंघाना चौकी प्रभारी भूपेंद्र खरतिया द्वारा सूचना पर कुक्षी रोड स्थित रण तालाब फाटे के ग्राम रण तालाब में बताए गए हुलिए का व्यक्ति आता दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा। जिसने अपना नाम अशरफ खान पिता हाजी रोशन खान (45) निवासी कंजर खेरवा, हाल मुकाम धरमपुरी होना बताया।
जिसके पास एक काले रंग के बैग को चेक करने पर उसमें तीन बारह बोर देशी कट्टे व तीन बारह बोर जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। आरोपी अशरफ खान थाना सफोली, जिला राजगढ महाराष्ट्र के साढ़े 3 किलो सोना चोरी के आरोप में फरार चल रहा था।
जिस पर थाना सफोली महाराष्ट्र में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी प्रकार थाना मनावर के अपराध में भी आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी मनावर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी एस आई भूपेंद्र खरतिया, राजेन्द्र चौंगड, ओमप्रकाश तथा रमेश का सराहनीय योगदान रहा।