Absconding Smuggler Arrested : 20 हजार का इनामी फरार तस्कर गिरफ्तार!

9 साल से पुलिस से आँख-मिचौली खेल रहे तस्कर को नागदा से पकड़ा!

588

Absconding Smuggler Arrested : 20 हजार का इनामी फरार तस्कर गिरफ्तार!

रमेश सोनी की रिपोर्ट

    Neemuch : 9 साल से राजस्थान सहित नीमच और मंदसौर की पुलिस से आंख-मिचौली करने वाले 20 हजार के इनामी तस्कर फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा को सोमवार को पुलिस ने पकड़ लिया। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और नीमच,मंदसौर के 5 थानों की हिस्ट्रीशीट में इस कुख्यात तस्कर का नाम हिट लिस्ट में था। सोमवार को नीमच केंट पुलिस ने उसे उसके गांव के पास खेत से गिरफ्तार किया।     तस्कर नागदा पर तस्करी सहित डकैती, लूट, चोरी और धमकी के कई मामलों में अलग अलग थानों पर अपराध दर्ज हैं। पिछले 9 सालों से पुलिस की नाक में दम करने वाला यह अपराधी दो नामों की वजह से हमेशा पुलिस से बचता रहा हैं। दो नामों की वजह से वह एक बार न्यायालय से भी बच निकला था।
फतेहलाल 15 दिन पहले ही कैंट पुलिस पर फायरिंग कर मौके से भाग निकला था। 5 जनवरी को शहर के पांचों थानों की पुलिस सहित प्रशासन ने उसके गांव बिसलवास बामनिया में 1300 स्क्वेयर फीट पर बने आशियाने को मलबे में बदल दिया था।
एएसपी सुंदर सिंह कनेश के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस ने थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में सोमवार को कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर नागदा पिछले दस सालों से डोडा चूरा और अफीम की तस्करी में लिप्त हैं। सन् 2014 में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में डोडा चुरा लूटने के बाद नीमच नार्कोटिक्स ने उस पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया था।   इसी साल उसने मंदसौर जिले के पिपल्या मंडी थाना क्षेत्र में डोडा चूरा की डकैती की थी। सन् 2019 में इस पर जावद थाने में फोन पर धमकी देने का मामला दर्ज हुआ था। 2020 में बघाना थाने पर एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस की नाक में दम करने वाले आरोपी नागदा के पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ने के कारण घोषित इनाम 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया था। इस पर भी उसके गिरफ्त में नहीं आने पर उस पर 50 हजार का इनाम घोषित करने के लिए प्रतिवेदन उज्जैन आईजी कार्यालय भेजा हुआ था। सुंदर सिंह कनेश एएसपी (नीमच कैंट) के मुताबिक, पुलिस के साथ बघाना थाना पुलिस ने मिलकर फतेहलाल को गिरफ्तार किया हैं।