Absent In Jan Sunwai: भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने EE PHE के 3 दिन के वेतन काटने के आदेश दिए
भोपाल: कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कार्य में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन नहीं करने और सिविल सेवा आचरण अधिनियम के उल्लंघन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती मंजू सिंह का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी विभागों के जिलाधिकारी को जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यपालन यंत्री श्रीमती मंजू जन सुनवाई में अनुपस्थित रही। उनके संबंधित विभाग के आवेदन पर कार्रवाई करते समय संबंधित अधिकारी अनुपस्थित थी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनकल्याणकारी कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेदारी और संवेदना से काम नहीं करने के आधार पर काम नही तो, वेतन नहीं के नियम पर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।