Abuse of Atrocity Act : झूठी रिपोर्ट के विरोध में ‘सपाक्स पार्टी’ ने ज्ञापन दिया
Mahidpur : जिले के झारड़ा थाने के अंतर्गत पिपलिया धूमा के किसान के खेत में शौच जाने से मना करने पर अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार ने शिवनारायण पर जानलेवा हमला किया तथा उनके हाथ की उंगली तोड़ दी। फरियादी के अस्पताल में भर्ती रहते, आरोपियों ने एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग कर झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी।
Abuse of Atrocity Act
फरियादी शिवनारायण अपने खेत पर सुबह पानी दे रहा था। तभी दो महिलाएं खेत पर शौच करने आई, तो किसान ने उन्हें मना किया कि खेत में शौच मत करना। इसी बात पर उनके पति अर्जुन व विकास लाठी व पाइप लेकर आए और गालियां देते हुए पर किसान पर हमला कर दिया।
इसमें उनके सिर, कोहनी, चेहरे, पीठ व उंगली पर चोट आई, जिसमें फ्रैक्चर भी हुआ। फरियादी को 16 दिसंबर को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया तथा 17 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया। जब यह रिपोर्ट दर्ज कराई, तब फरियादी अस्पताल में भर्ती था।
Also Read: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही: SDM ₹45000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
इस विवाद लेकर आज सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष जीयालाल शर्मा, जिला संयोजक बीसी त्रिवेदी , हरि सिंह पंड्या, युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,अजेंद्र त्रिवेदी, सौभाग्य सिंह परिहार ,मनोज विश्वकर्मा, सोनू परिहार ,संदीप शर्मा ईशांत राठौर सहित कई लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। अनुरोध किया गया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए।