ACB Trap: BEO कार्यालय का बाबू 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

737
ACB Trap: BEO कार्यालय का बाबू 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ACB Trap: BEO कार्यालय का बाबू 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB Trap: BEO कार्यालय का बाबू 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

ACB Trap : छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के वाड्रफ नगर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के कार्यालय में ACB ने छापा मार कर सहायक ग्रेड 2 को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बलरामपुर के वाड्रफ नगर में BEO कार्यालय में आज ACB की टीम ने दबिश देकर सहायक ग्रेड-2 को गिरफ्तार किया है।आफिस के सहायक ग्रेड 2 को आफिस के ही प्यून से ही 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

विभाग के ही एक चपरासी नितेश पटेल से स्थापना शाखा में पदस्थ बाबू गौतम सिंह ने पैसे की मांग की थी। वही ACB की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

image 750x 66bb1aecbc9da

जानकारी के मुताबिक ACB में शिक्षा विभाग के ही प्यून नितेश सिंह ने शिकायत की थी कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पदस्थापना शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 गौतम सिंह पैसा रिलीज करने के नाम पर उससे 12 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर एसीबी ने जांच की, मामला सही पाये जाने के बाद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने का जाल बिछाया गया। ACB की टीम ने शिकायत की तस्दीक की और निर्धारित तिथि पर कार्यालय में दबिश दी और रिश्वत लेते सहायक ग्रेड 2 को गिरफ्तार कर लिया है।

Unnatural Sexual Relations: 4 पन्नों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रही है डॉक्टर पर हुए जुल्म की दास्ताँ