

ACB Trap: सूरजपुर में पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सूरजपुर जिले के डुमरिया गांव में पदस्थ पटवारी भानु सोनी को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
पटवारी पर जमीन की चौहद्दी व नामांतरण की प्रक्रिया में घूस मांगने का आरोप है। शिकायत की पुष्टि होते ही ACB की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा।
ACB ने इन मामलों में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB का अभियान तेज़ी से जारी है।
ACB ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।