Accident in Morena : चैरी फैक्ट्री के टैंक में जहरीली गैस से 5 की मौत!

कई मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती!

684

Accident in Morena : चैरी फैक्ट्री के टैंक में जहरीली गैस से 5 की मौत!

Morena : बुधवार सुबह यहाँ चैरी बनाने वाली एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में गैस रिसाव से 5 मजदूरों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन सगे भाई हैं। कुछ मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि नूराबाद के धनेला गांव में साक्षी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में यह हादसा हुआ।

फायर ब्रिगेड टीम पुलिस और प्रशासन के अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची। फैक्ट्री को खाली करा लिया गया। फैक्ट्री में गुलकंद और चैरी समेत दूसरे फूड प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। गैस रिसाव सेफ्टी टैंक में से हुआ। ये मजदूर सेफ्टी टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे।

WhatsApp Image 2023 08 30 at 14.23.57

जानकारी के अनुसार साक्षी फूड फैक्ट्री में दो मजदूर 9 फीट गहरे टैंक में साफ़-सफाई के लिए उतरे थे। टैंक में जहरीली गैस के रिसाव के चलते दोनों मजदूरों को दिक्कत होने लगी। हालत खराब होने पर बचाव के लिए एक के बाद एक तीन और मजदूर उसे टैंक में उतरे, लेकिन कोई भी बाहर नहीं आ सका और सभी पांच मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

मुरैना के एसपी शैलेंद्र चौहान ने घटना के बारे में बताया कि मुरैना में एक चेरी फैक्ट्री के टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से 5 मजदूरों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे में इनकी जान गई

राम अवतार, रामनरेश, धीर सिंह (तीनों निवासी टिक टोली गांव), राजेश और गिरिराज दोनों घुरैया वसई गांव। यह फैक्ट्री कौशल गोयल की पत्नी के नाम से है। सेफ्टी टैंक में पपीते डालकर चेरी बनाई जाती है। घटनास्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं।