हादसा: ट्रैक्टर…टैंकर सहित गिरा कुएं में, मची अफरा-तफरी, चालक की मौत

866

हादसा: ट्रैक्टर…टैंकर सहित गिरा कुएं में, मची अफरा-तफरी, चालक की मौत

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। संसदीय क्षेत्र के नीमच सिटी थाना क्षेत्र में बड़े हादसे की सूचना है। थाना क्षेत्र के ग्राम ढोलपुरा में गुरुवार दोपहर एक हादसा हुआ। यहां टैंकर लदा एक ट्रैक्टर चालक सहित गहरे कुएं में जा गिरा। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कुएं के चारों और ग्रामीण एकत्रित हो गए।

घटना की जानकारी नीमच सिटी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सिटी थाने में पदस्थ एसआई गजेन्द्र सिंह चौहान  सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर और चालक को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास किए।

WhatsApp Image 2023 06 01 at 19.03.59

मौके पर पहुंचे एसआई गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और ट्रैक्टर टैंकर सहित अंदर गिरा हुआ था जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

WhatsApp Image 2023 06 01 at 19.04.00

कुएं का पानी खाली हुआ और क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर और टैंकर को बाहर निकाला गया। मौके पर मृतक ड्राइवर पंकज पिता औंकार लाल भील की लाश भी पानी में मिली उसके सर पर गहरी चोट थी।

WhatsApp Image 2023 06 01 at 19.03.59 1

ग्रामीणों और दक्ष लोगों की टीम के साथ मिलकर पुलिस की मदद से गहरे कुए से ट्रेक्टर निकाला जा सका। सिटी पुलिस नीमच ने प्रकरण दर्ज़ किया है, मृतक ट्रेक्टर चालक का पोस्टमार्टम होगा। अचानक हुए हादसे के बारे में अलग अलग सूचनाएं सामने आ रही है। पुलिस विवेचना कर रही है। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।

देखिए वीडियो-