हादसा: बहते पानी में ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ा,एक घायल तो एक बह गया

1400

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

उन्हेल उज्जैन: उज्जैन जिले में नागदा तहसील के उन्हेल के पास गांव करनावद मार्ग गंभीर नदी पर आज दोपहर 2 बजे एक बड़ा हादसा हो गया।रपट पर पानी होने के बाद भी पिपलिया सारण निवासी 45 वर्षीय शंकरलाल आंजना व साथी नानूराम पिता हीरालाल के साथ अपने ट्रैक्टर से उन्हेल जा रहे थे।इसी दौरान पुलिया पार करते समय अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और नदी में जा गिरा।

यह खबर लगते ही नदी के तट पर लोगों का मेला सा लग गया। राहगीरों ने 70 वर्षीय नानूराम को तो जैसे तैसे बचा लिया मगर ट्रेक्टर ड्राइवर शंकर लाल का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया हैं। और ऐसे में इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी राहगीर पुलिया पार करने से नहीं चूक रहे हैं।जबकि प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं।
इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी पुलिया से गुजरने वाले आवाजाही बंद नहीं कर रहे हैं।

देखिए विडियो..क्या कह रहे हैं नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे