कुएं की बाउंड्री बनाने के दौरान हादसा, बाउंड्री धंसने से 2 मजदूरों की मौत! 

597

कुएं की बाउंड्री बनाने के दौरान हादसा, बाउंड्री धंसने से 2 मजदूरों की मौत! 

 

Ratlam : जिले के ग्राम जूना गड़गड़िया में सरपंच पति के खेत पर खोदे गए कुएं की सीमेंट, कांक्रीट से गोलाकार बाउंड्री बनाने के दौरान हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम 7 बजे की हैं हादसा होने के बाद रात 12 बजे पोकलेन मौके पर पहुंची और और कुएं के किनारे से खोदना शुरू किया और रास्ता बनने के बाद कुछ लोग अंदर उतरें और रात 1-45 बजे विक्रम सिंह व अमर सिंह नाम के मजदूरों के शव निकाले। जब कुएं की बाउंड्री बनाने का कार्य चल रहा था तब बारिश से नमी के कारण बाउंड्री फर्मे सहित 45 फीट गहरे कुएं में धंस गई और इसके साथ ही वहां काम कर रहें दोनों मजदूर कुएं में गिर पड़े थे।

IMG 20250618 WA0020

   बता दें कि जावरा-बडावदा रोड़ के किनारे ग्राम पंचायत गड़बड़िया है यहां से थोड़ी दूर जूना गड़गड़िया आबादी हैं वहां पर सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गुर्जर ने खेत पर निजी कुआं खुदवाया हैं और इसकी गहराई 45 फीट हैं!