Accused Absconding in Fraud Case Arrested : धोखाधडी मामले का 7 माह से फरार आरोपी पकड़ाया!          

225

Accused Absconding in Fraud Case Arrested : धोखाधडी मामले का 7 माह से फरार आरोपी पकड़ाया!

 

Ratlam : पूजा-पाठ करवाने के नाम का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन राशि बैंक खाते में जमा करवाकर धोखाधडी करते हुए विगत 7 महीने से फरार चल रहें उत्तर प्रदेश के आरोपी तरुण कोरी को गिरफ्तार करने में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सफलता मिली हैं। मामले को लेकर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में 22 मई 2025 को फरियादी तृप्ती (32) पति स्वर्गीय विजय गोथरवाल निवासी 3/6/110 नयागांव राजगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने पुजा-पाठ के नाम से ऑनलाईन रूपयों का ट्रान्जेक्शन करवाकर मेरे साथ धोखाधडी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 391/2025 धारा 318(4), 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भरसक प्रयास किए गए बता दें कि आरोपी काफी चालाक होकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था जो 7 माह से फरार चल रहा था विवेचना के दौरान सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया था जहां से न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपी को पकडने में औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी सत्येन्द्र रघुवंशी, निरीक्षक अमित कोरी, उप-निरीक्षक हिमाल सिंह डामोर, नरेन्द्र पावरा, कान्हा मेघवाल एवं सायबर सेल से विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, मोर सिंह डामोर की भूमिका रहीं!