Accused Arrested For Attempting Murder : हत्या के प्रयास मामले के 2 माह से फरार चल रहें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!  

168
2 Miscreants Arrested

Accused Arrested For Attempting Murder : हत्या के प्रयास मामले के 2 माह से फरार चल रहें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!  

Ratlam : शहर की औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को जवाहर नगर में हुई घटना, हत्या के प्रयास मामले में पिछले 2 माह से फरार चल रहें आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं। बता दें कि 17 अक्टूबर 2025 को जवाहर नगर निवासी हिमांशु छावरिया के घर के बाहर आरोपी राजकुमार उर्फ चींटु पिता कमलेश छावरिया जाति महावर कोली ने पुराने विवाद को लेकर लोकेन्द्र (45) पिता मन्नालाल छावरिया जाति महावर कोली बी-30 जवाहर नगर के साथ जान से मारने की नियत से चाकु से हमला किया था।

पुलिस ने फरियादी हिमांशु छावरिया की रिपोर्ट पर थाना औघोगिक क्षैत्र पर अपराध क्रमांक 751/2025 धारा 109,296 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर थाना औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी सत्येन्द्र रधुवंशी ने टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लोगों से पुछताछ की गई थी और आरोपी राजकुमार (25) उर्फ चिंटू पिता कमलेश छावरिया महावर निवासी बी 30 जवाहर नगर को गिरफ्तार करते हुए उससे धारदार चाकु जप्त किया गया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जहां न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपी को पकड़ने में थाना औघोगिक क्षैत्र थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, उपनिरीक्षक हिमालसिंह डामोर का योगदान रहा।