MCX मामले में पकड़ाए आरोपी ने उगले राज, 4 आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने

सटोरिया लाला दुग्गड़ सहित 7 सटोरिए हुए फरार!

2038

MCX मामले में पकड़ाए आरोपी ने उगले राज, 4 आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने

मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर सहित 56 लाख का हिसाब लगा पुलिस के हाथ!

Ratlam : SP राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना माणकचौक प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। निरीक्षक प्रीति  कटारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बीते मंगलवार को शहर के चांदनीचौक में लुणावत मार्केट के अन्दर तालवालों की गली में मंदिर के सामने से आरोपी सनी उर्फ बन्टी पिता लक्ष्मीनारायण राजोरा 40 निवासी तेजा नगर को एमसीएक्स का सट्टा करते पकड़ा था, जिसके पास से एक रजिस्टर जिसमें 06.अक्टोबर.23 का हिसाब 43 लाख 42 हजार 729 रुपए का मिला था तथा 1 रियलमी कम्पनी का मोबाइल, 1 लाल डायरी, 1 ब्लेक कलर का सेमसंग कम्पनी का लैपटाप जिसमें कुबेर एप के अन्दर एमसीएक्स के सट्टे का हिसाब लिखा हुआ है एवं एक पुरानी प्रिन्टेड बेलेंस शीट 06.अक्टोबर.23 की जिसका हिसाब 12 लाख 69 हजार 010 रुपए का मिला कुल हिसाब रकम 56 लाख 11 हजार 739 रुपये का मिला तथा एक काले रंग का केनन कम्पनी का छोटा प्रिन्टर मिला जिन्हें मौके पर आरोपी से जप्त कर कार्यवाही कर आरोपी से पूछताछ हेतु थाना लाया गया एवं पूछताछ करते हुए धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमो तैयार किया गया। जिसमें आरोपी सनी उर्फ बन्टी राजोरा ने कबूला कि मैं जो एमसीएक्स का सट्टा करता हूं उसका बुकी लाला दुग्गड़ है और उनका मेरे पास आने वाले सभी सौदों को लाला दुग्गड़ को उतारता हूं।

WhatsApp Image 2023 10 13 at 15.53.32

लाला दुग्गड़ द्वारा मुझे एमसीएक्स सट्टे की लाइन के 05 अलग अलग नम्बर दिये गए हैं। आरोपी सनी उर्फ बन्टी राजोरा के मेमोरेण्डम से एमसीएक्स का सट्टा करने वाले अन्य आरोपियों में से 3 आरोपी अंकित उर्फ लाला जैन पिता सुशील कुमार जैन उम्र 34 साल निवासी सेठजी का बाजार, विजय राठौर पिता मोहनलाल राठौर उम्र 34 साल निवासी कल्याण नगर, पीयूष पिता राजेन्द्र कुमार सोनी निवासी 32 बिचलावास से पुलिस ने पूछताछ कर पृथक पृथक मेमोरेण्डम तैयार किए गए और आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। फरार सटोरिया आरोपी लाला दुग्गड़, राहुल राठौड़, चरणसिंह जाट, कमलेश मराठा, दिनेश राठौर, संजय संघवी, अनिल कटकानी एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

WhatsApp Image 2023 10 13 at 15.53.33

गिरफ्तार आरोपी-

  1. सनी उर्फ बंटी राजोरा पिता लक्ष्मी नारायण राजोरा उम्र 40 साल निवासी 43 तेजा नगर

2. अंकित उर्फ लाला पिता सुशील कुमार जैन उम्र 34 साल निवासी सेठजी का बाजार

3. विजय पिता मोहनलाल राठौर उम्र 34 साल निवासी कल्याण नगर

4. पीयुष सोनी पिता राजेन्द्र कुमार सोनी निवासी 32 बिचलावास रतलाम

फरार आरोपी-

1. विशाल उर्फ लाला दुग्गड़ पिता स्वर्गीय अशोक दुग्गड़ निवासी भरावा की कुई

2. राहुल राठौड़

3. चरणसिंह जाट

4. कमलेश मराठा

5. दिनेश राठौर

6. संजय संघवी

7. अनिल कटकानी एवं अन्य आरोपी।

इनकी रही सरहानीय भूमिका

निरीक्षक प्रीति कटारे, नरेन्द्र सिंह चावड़ा, तेजसिंह जगावत, सुधीर सिंह राठौर, दीपक बोरासी, आरक्षक संदीप सिंह भदोरिया, रणवीर सिंह भदोरिया, संजय सिंह कुशवाह, संजय सोनावा।