Accused of Doctor’s Murder Arrested : इंदौर में डॉक्टर साहू की हत्या का मुख्य आरोपी गुना से पकड़ाया!
Indore : वीआईपी परस्पर नगर में पिछले सप्ताह होम्योपैथी डॉक्टर सुनील साहू की क्लिनिक में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पुलिस के शक के दायरे में उज्जैन के वकील संतोष शर्मा का नाम आया। बताया गया कि उसे गुना से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम उसे इंदौर लेकर आएगी और पूछताछ करेगी। उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
राजेंद्र नगर पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी से भी पूछताछ की, लेकिन हत्या से संबंधित जानकारी हाथ नहीं लगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर की पत्नी की उज्जैन निवासी संतोष शर्मा से दोस्ती थी। लेकिन, हत्या में पत्नी का हाथ है या नहीं, इस बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा रहा। डॉ सुनील साहू की शादी सोनाली शर्मा से डेढ़ साल पहले ही हुई थी। दोनों को बच्चे नहीं है।
पुलिस हत्या में शामिल तीन शुटरों की भी तलाश में थी। जहां भी पुलिस को इनके होने की जानकारी लगती, वहां दबिश दी गई। पुलिस की टीम वहां जैसे ही पहुंचती शूटर वहां से भाग रहे हैं। इस हत्याकांड में सुपारी देकर हत्या करवाने की शंका भी जाहिर की जा रही है। अब पुलिस ने संतोष शर्मा को पकड़ लिया तो उससे पूछताछ के बाद कई सवालों के जवाब पुलिस को मिल जाएंगे।
राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी, एसपी और एडिशनल डीसीपी का कहना है कि पुलिस अभी संदेहियों पर शंका जाहिर कर रही है। जैसे-जैसे संदेहियों से पूछताछ होगी, हत्याकांड की परतें साफ होती जाएगी। संतोष शर्मा उज्जैन के नीलगंगा थाने के पास केशवनगर का रहने वाला है। इंदौर पुलिस उसकी तलाश में उसके घर पर भी गई थी, लेकिन वह नहीं मिला था, जिसके बाद उसके गुना से पकड़े जाने की खबर उज्जैन पुलिस ने दी है।
जानकारी के मुताबिक, संतोष को अपने पिता की जगह रेलवे में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। लेकिन, फर्जी टिकट घोटाले में फंसने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद उसने उज्जैन छोड़ दिया और दिल्ली जाकर लॉ की पढ़ाई की। लॉ करने के बाद संतोष ने एक एडवाइजरी कंपनी का काम शुरू किया। डॉ सुनील साहू की पत्नी इसी एडवाइजरी कंपनी के जरिए संतोष के संपर्क में आई। पुलिस का कहना है कि संतोष के हिरासत में आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम से परदा उठेगा।
संतोष शर्मा की तलाश में इंदौर पुलिस ने गुरुग्राम और दिल्ली में भी सर्चिंग की। पुलिस संतोष शर्मा को इसलिए यहां ढूंढ रही है, क्योंकि, वो दिल्ली में पढ़ा है। पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी और उनके साले से भी पूछताछ की है। पिछले सप्ताह शुक्रवार रात डॉ सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मरीज बनकर आए हत्यारों ने रेकी की, फिर डॉक्टर के सीने पर गोली चलाकर भाग निकले।